Education, News, Health, English poetry in hindi, Tourism, 12th class ncert english book flamingo and hornbill

Breaking

Monday, September 10, 2018

क़भी भूल कर भी न करें बच्चों के साथ ऐसी लापरवाही

अपने बच्चों को मोबाइल फोन से दूर रखें। अधिक देर तक फोन पर बात करने से दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है । आज छोटी उम्र में ही कई तरह के रोगों से ग्रसित होते जा रहे है । मानसिक तनाव भी दिनो दिन बढ़ता जा रहा है । अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताये। इस से उन में आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने के साथ साथ उन की आदतों और साथियों पर भी कड़ी नजर रखनी होगी। नही तो उनको बिगड़ने में ज्यादा टाइम नही लगेगा । आज के समय मे सबसे बड़ी कमी ये है कि हम बच्चों को ज्यादा टाइम नहीं दे पा रहे हैं। जैसे जैसे वो बड़े होते जा रहे है नशे आदि में फंसते जा रहे है । 

No comments: