Education, News, Health, English poetry in hindi, Tourism, 12th class ncert english book flamingo and hornbill

Breaking

Saturday, October 27, 2018

आज का प्रेरक प्रसंग| | मूर्ख गधा

*आज का प्रेरक प्रसंग*
👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽👇🏽


🐐🐐मूर्ख गधा🐐🐐


        एक बार दो गधे अपनी पीठ पर बोझ उठाये चले जा रहे थे , उनको काफी लंबा सफर तय... करना था , एक गधे की पीठ पर नमक की भारी बोरियां लदी हुई थी तो एक की पीठ पर रुई की बोरियां लदी हुई थीं..!

        जिस रास्ते से वो जा रहे थे उस बीच में एक नदी पड़ी, नदी के ऊपर रेत की बोरियां का कच्चा पुल बना हुआ था.. जिस गधे की पीठ पर नमक की बोरियां थी , उसका पैर बुरी तरह से फिसल गया और नदी के अंदर गिर पड़ा... नदी में गिरते ही नमक पानी में घुल गिया और उसका वजन हल्का हो गया... वह यह बात बड़ी प्रसन्नता से दूसरो को बताने लगा... दूसरे गधे ने सोचा कि यह तो बढ़िया युक्ति है, ऐसे में तो मैं भी अपना भार काफी कम कर सकता हूँ और उसने बिना सोचे समझे पानी में छलागं लगा दी, किंतु रूई के पानी सोख लेने के कारण उसका भार कम होने की जगह बहुत बढ़ गया, जिस कारण वह मूर्ख गधा पानी में डूब गया..!

     एक संत यह किस्सा अपने शिष्यों के साथ देख रहे थे, उन्होने अपने शिष्यों से कहा," मनुष्य को सदा अपना विवेक जागृत रखना चाहिए, बिना अपनी बुद्धि लगाए दूसरों की नकल कर वैसा ही करने वाले सदा उपहास के पात्र बनते है...!"



Friends,

        हमारी असल जिदंगी में भी यही बात लागू होती है, हम किसी को एक क्षेत्र में सफल होते देख उसे कांपी करने शुरू कर देते है, हमे लगता है यदि कोई बंदा अपने क्षेत्र में सफल हो गया तो हमें भी उस क्षेत्र में सफलता मिल जायेगी लेकिन हम शायद यह ध्यान नहीं देते कि उसके पीठ पर नमक वाली बोरी है मतलब उसका इंटरेस्ट अलग है  और भूलवश हम रुई की बोरी को लादे छलांग लगा देते है मतलब दूसरा टैलेंट या इंटरेस्ट को लादे उस क्षेत्र में सफल होने का ख्बाव देखते है, और अतत:हमें  पछताना पड़ता है। इसलिए ,दूसरों को देखकर सीखना ठीक है पर उनका अँधा  अनुसरण करना उस मूर्ख गधे के समान व्यवहार करना है, आज की वर्तमान पीढ़ी में अपने करियर से संबधित ये भूल अधिक देखने को मिल रही है। दोस्त, भाई या रिश्तेदार के कहने से अपने करियर का चुनाव ना करें बल्कि अपनी क्षमता, ज्ञान के द्धारा करियर का चुनाव करें..!धन्यवाद।