खुशखबरी!! अब नहीं रुकेगी इन्क्रीमेंट।
himachal news
सी एम का बड़ा ऐलान
CM Jai Ram Thakur |
नही रुकेगी increament
सी एम जयराम ठाकुर जी ने आज कम रिजल्ट मामले में एक बड़ी घोषणा की है आज पालमपुर में मुख्यमंत्री ने घोषणा की जिन लेक्चरर/पीजीटी की कम रिजल्ट की बजह से increament रोकने के आदेशों को बापस लेने की घोषणा की है। विभिन्न शिक्षक संघ इस मामले में लगातार सरकार से सम्पर्क साधकर , इसे रदद् करने की गुहार लगाई थी। लगभग 278 शिक्षक इन आदेशों से प्रभावित हुए थे या होने बाले थे। शिक्षक संघो का तर्क है। कि रिजल्ट के लिए कई कारण जिमेबार है। ऐसे में सिर्फ अध्यापकों पर कार्यवाही करने उचित नही है। इस घोषणा को यदि अमलीजामा पहनाया जाता है तो अवश्य ही शिक्षकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है
ये भी पढ़े:
CLOVES KE FAYDE IN HINDI । लोंग के साथ हेल्थी रहने के टिप्स
पीजीटी पदनाम बदला जाएगा
यही नही मुख्यमंत्री ने पीजीटी का नाम बदल कर लेक्चरर करने की भी घोषणा की है। काफी समय से लेक्चरर के बजाए पीजीटी की नियुक्ति की जा रही थी, जिसके कारण लेक्चरर एक डेड कैडर बन गया था । इस फैसले से लेक्चरर कैडर को एक नई जान मिल जाएगी। इस कि डिमांड भी काफी समय से की जा रही थी।
कोटा बढ़ाने को अभी इतंजार
हालांकि 60 परसेन्ट कोटे की डिमांड अभी पूरी नही हो पाई है।
इस बारे में बाद में विचार करने का आश्वासन दिया गया है ।
ये भी पढ़े:
कहीं आपके बच्चे नशा तो नही करते?
No comments:
Post a Comment