Education, News, Health, English poetry in hindi, Tourism, 12th class ncert english book flamingo and hornbill

Breaking

Tuesday, June 16, 2020

वर्तमान में कौन क्या | Current Affairs 2020 #gk2020


Current Affais 2020 #gk2020

वर्तमान में कौन क्या | Current Affairs 2020 #gk2020

Q1 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष कौन है?

उतर --सौरव गांगुली 


★CEO  राहुल जौहरी 
★पुरुष टीम के कोच - रवि शास्त्री 
★महिला टीम कोच - तुषार अरोठे


Q2 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(ICC) के अध्यक्ष कौन हैं ?

उतर - शशांक मनोहर 
★CEO - मनु साहनी  
★सचिव - अमिताभ चौधरी 


Q3 अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष कौन हैं?

उतर -  नरिंदर बत्रा 


Q4 भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच कौन है?

उतर - ग्राहम रीड 


Q5 भारतीय ओलंपिक संघ (IOA)के अध्यक्ष कौन हैं?

उतर - नरिंदर बत्रा


Q5 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष कौन हैं?

उतर - थॉमस बाक 


Q6 अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (FIFA) के अध्यक्ष कौन हैं?

उतर - जियानी इनफेंटिनो 


Q7 ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के निदेशक कौन है?

उतर - सुशील चंद्र मिक्षा


Q8 इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC)के अध्यक्ष कौन हैं? 
उतर - श्रीकांत माधव वैद्य 


Q9 तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC)के अध्यक्ष कौन है?

उतर -  शशि शंकर 


Q10 कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)के चेयरमैन कौन है?

उतर - प्रमोद अग्रवाल 


Q11 नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन(NTPC) के चेयरमैन कौन है?

 उतर -गुरदीप सिंह 


Q12 भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड(BHEL) के अध्यक्ष कौन है? 

उतर - नलिन सिंघल 


Q13 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष कौन हैं?

उतर -  के सिवन


Q14 रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के अध्यक्ष कौन हैं?

उतर -  डॉक्टर जी सतीश रेड्डी 


Q15 भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC)के निदेशक कौन हैं?

 उतर - अजीत कुमार मोहंती 


Q विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) के निदेशक कौन है? 

उतर -  एस सोमनाथ 


Q16 भारत मौसम विज्ञान विभाग(IMD) का महानिदेशक कौन है?


उतर -  मृत्युंजय महापात्र 


Q17 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद(CSIR) के महानिदेशक कौन है ?

उतर - डॉ शेखर मंड 


Q18 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC)के अध्यक्ष कौन हैं?


 उतर - धीरेंद्र पाल सिंह 


Q19 राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT)के निदेशक कौन हैं ?

उतर - ऋषिकेश सेनापति


Q20  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के चेयरमैन कौन है? 

उतर - अनीता करवाल 

This is the first part of Current Affairs . Soon I 'll be back with next part of it 

No comments: